- SHARE
-
इंटरनेट डेक्स। पांच राज्यों में आज विधानसभा चुनाव समाप्त हो जाएंगे और उसके साथ ही आज ये भी अनुमान लग जाएगी की पांचों में राज्यों में किसकी सरकार बनने जा रही है। इन राज्यों में हार जीत का अनुमान राज्यों के एग्जिट पोल से लगेगा जो गुरुवार शाम साढ़े छह बजे आने लगेंगे।
एग्जिट पोल से चुनावी नतीजों की एक तस्वीर पता चलती है। हालांकि, कई बार एग्जिट पोल गलत भी साबित होते हैं। लेकिन अधिकतर बार सटीक अनुमान काम कर जाता है। बता दें की सर्वे के आधार पर ही एग्जिट पोल सामने आते है।
जानते है कैसे कराए जाते हैं एग्जिट पोल?
प्री पोलः ये सर्वे चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद और वोटिंग शुरू होने से पहले कराया जाता है।
एग्जिट पोलः ये सर्वे वोटिंग की तारीख वाले दिन ही होते है। ये पोलिंग बूथ के बाहर किया जाता है।
पोस्ट पोलः ये सर्वे वोटिंग खत्म होने के बाद किया जाता है। जो चुनाव समाप्त होने के एक-दो दिन बाद से शुरू हो जाता हैं
pc- Mint