नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सभी ने स्वीकार किया, इसे लागू करने के लिए पूरा देश काम कर रहा है : Shah

varsha | Monday, 20 Mar 2023 09:47:08 AM
Everyone has accepted the new National Education Policy, the whole country is working to implement it: Shah

गांधीनगर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को यहां कहा कि नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) को सभी ने स्वीकार किया है और पूरा देश इसे लागू करने के लिए काम कर रहा है जबकि अतीत में एनईपी के वैचारिक जुड़ाव के कारण विवाद हुआ था। शाह ने गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह में स्नातक विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एनईपी 2020 शिक्षा को संकीर्ण सोच के दायरे से बाहर लाने का काम करेगी।

उन्होंने कहा, ''आम तौर पर, शिक्षा नीतियों का विवादों में फंसने का इतिहास रहा है। अतीत में दो एनईपी लाई गई थी और वे हमेशा विवादों से घिरी रही।’’ उन्होंने विवादों का जिक्र करते हुए कहा, ''दुर्भाग्य से हमारी शिक्षा नीति को विचारधारा से जोड़कर उस विचारधारा के सांचे में बदलने की परंपरा रही है।’’ गृह मंत्री ने कहा, ''लेकिन नरेंद्र मोदी 2022 में जो शिक्षा नीति लाए थे उसका न तो कोई विरोध कर सका और न ही आरोप लगा सका। एक तरह से पूरे समाज ने इसे स्वीकार किया है और पूरा देश इसे लागू करने के लिए आगे बढ़ रहा है।’’ 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.