हर गांव 4जी से 2024 तक जुड़ जाएगा: Union Minister of State for Telecom

varsha | Saturday, 29 Apr 2023 02:55:36 PM
Every village will be connected by 4G by 2024: Union Minister of State for Telecom

नयी दिल्ली।  केंद्रीय दूरसंचार राज्यमंत्री देवसिह चौहान ने शनिवार को कहा कि 2024 तक देश के सभी गांवों में 4जी सेवा शुरू हो जाएगी।

चौहान ने पीटीआई-भाषा से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार लोगों को और बेहतर करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं और उनका 'मन की बात’ कार्यक्रम सरकारी परियोजनाओं और सेवाओं को अंतिम छोर के व्यक्ति तक ले जाने की प्रेरणा देता है।

चौहान ने कहा, “अगर हम 4जी परियोजना के बारे में बात करते हैं, तो लगभग 38,000-40,000 गांवों में सिग्नल नहीं है। प्रधानमंत्री कहते हैं कि आपने अच्छा काम किया है लेकिन हर घर तक पहुंचें। हमने 2024 तक 4जी को पूरा करने का लक्ष्य रखा है।”

वह रविवार को प्रसारित होने जा रहे 'मन की बात’ के 100वें एपिसोड को लेकर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। मंत्री ने कहा कि सभी वंचित गांवों में 4जी नेटवर्क पहुंचने से सामाजिक-आर्थिक बदलाव होगा और डिजिटल दूरी घटेगी। 

फोटो क्रेडिट: Daily Pioneer



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.