- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक महीने पहले हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ईआरसीपी को लेकर खूब चर्चा में रही और केंद्र पर इस योजना को चालू करने का दबाव भी बनाती रही। लेकिन केंद्र में बैठी भाजपा सरकार ने गहलोत सरकार की इस मांग को पूरा नहीं किया। लेकिन अब राजस्थान में भाजपा की सरकार है तो ईआरसीपी को लेकर अच्छे संकेत मिल रहे है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दिल्ली में बुधवार को पूर्वी राजस्थान कैनल प्रोजेक्ट को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई है। खबरें है की केंद्र सरकार के साथ हुई इस बैठक में मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार के बीच सकारात्मक वार्ता हुई। हालांकि राजस्थान, मध्य प्रदेश और केंद्र सरकार के बीच एमओयू नहीं हो पाया है और कुछ बिंदुओं पर दोनों राज्यों के बीच सहमति नहीं बन पाई है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जल संसाधन विभाग की और से जो बात सामने आई उसमें कहा गया है की अभी दोनों राज्य अपना-अपने स्तर पर चर्चा करेंगे और जब विवाद खत्म हो जाएगा तो एमओयू साइन किया जाएगा।
pc- abp news, india today
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।