घर, कार और अन्य तरह के लोन की ईएमआई होगी कम! RBI ने लिया है ये निर्णय

Hanuman | Wednesday, 09 Apr 2025 12:57:06 PM
EMI of home, car and other types of loans will be reduced! RBI has taken this decision

इंटरनेट डेस्क। घर, कार और अन्य तरह के ऋण की किस्तों में कमी आने की उम्मीद लगाए लोगों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों को ये खुशखबरी दी है। खबर ये है कि आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने महंगाई के जोखिम के कम होने और आर्थिक गतिविधियों को सुस्ती से उबारकर तीव्र गति देने के उद्देश्य से आज नीतिगत दरों में लगातार दूसरी बार 0.25 प्रतिशत की कटौती करने का फैसला किया है। 

आरबीआई के इस कदम से घर, कार और अन्य तरह के ऋण लेने वाले लेागों को आगामी समय में राहत मिल सकती है। इन लोगों का लोन सस्ता हो सकता है। एमपीसी ने फरवरी 2025 की बैठक में भी नीतिगत दरों में एक चौथाई प्रतिशत की कटौती करने के बाद ये कदम उठाया है। रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने मौद्रिक नीति समिति की चालू वित्त वर्ष की पहली द्विमासक तीन दिवसीय बैठक में लिए गए निर्णयों की आज जानकारी दी है। 

आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने आज बताया कि रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की गई। उन्होंने कहा कि वर्तमान और विकसित हो रही व्यापक आर्थिक स्थिति का आकलन करने के बाद एमपीसी ने सर्वसम्मति से रेपो दर को तत्काल प्रभाव से 25 आधार अंक घटाकर 6.00 प्रतिशत करने के लिए मतदान किया। भारतीय रिजर्व बैंक के इस कदम से घर, कार और अन्य तरह के ऋण लेने वाले लोगों ने जरूर ही राहत की सांस ली होगी। 

PC: deccanherald
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें

 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.