- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इलेक्टोरल बॉन्ड्स का डेटा चुनाव आयोग के साथ शेयर कर दिया, इसके बाद चुनाव आयोग ने भी इस डेटा को सार्वजनिक कर दिया है। इस डेटा के सामने आते ही कांग्रेस ने भाजपा को टारगेट करना शुरू कर दिया है।
वैसे भी लोकसभा चुनाव 2024 के ठीक पहले हुए इस घटनाक्रम के चलते सियासत गर्मा गई है। इसको लेकर अब अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मांग की है कि बीजेपी के चंदे की पूरी जांच की जाए और जब तक जांच पूरी न हो तब तक पार्टी के खाते सीज कर दिए जाएं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस अधय्क्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि आयकर और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जिन कंपनियों को नोटिस दिया गया था, उनके द्वारा ही इलेक्टोरल बॉन्ड खरीद कर सत्ताधारी दल बीजेपी को चंदा दिया गया था। उन्होंने मांग की है कि बीजेपी के चंदों की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो।
pc- ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें