Delhi-NCR के कई इलाकों में आया भूकंप, बेड से लेकर खिड़की तक सब हिलने लगे

Hanuman | Monday, 17 Feb 2025 07:50:40 AM
Earthquake hit many areas of Delhi-NCR, everything from beds to windows started shaking

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह-सुबह जोरदार आए भूकंप ने लोगों के दिलों में दहशत पैदा कर दी। सुबह करीब 5. 30 मिनट पर आए इस भूंकप से कई सकेंड तक धरती हिलती रही।  यह भूकंप इतना तेज था कि बेड से लेकर खिडक़ी तक सब हिलने लगे। इस भूंकप के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अभी तक भूंकप से किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। 

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद ने जारकारी दी कि भूकंप का केंद्र देश की राजधानी दिल्ली रहा, इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई है। खबरों के अनुसार, आज सुबह आए इस भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर के साथ राजस्थान के कई इलाकों में भी महसूस किए गए। 

खबरों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर सिस्मिक जोन आईवी में आने के कारण यहां मध्यम से लेकर गंभीर भूकंप आने का खतरा बना रहता है। खबरों के अनुसार, भूंकप के झटके महसूस होने पर गहरी नींद में सोए लोग भी डर कर घरों से बाहर भागने लगे। खबरों के अनुसार, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम सहित अलग-अलग इलाकों में भूकंप के झटके महसूस हुए। 

भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर 
भूकंप के कारण कई सकेंड तक धरती हिलने के कारण लोग सहम कर बाहर भागने लगे।  बेड पर भी लोगों ने महसूस किया और घर की चीजें हिलने लगीं। बताया जा रहा है कि भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर थी।  इस भूकंप  का कंपन बड़ी संख्या में लोगों ने महसूस किया है। भूंकप के बाद संबंधित क्षेत्र में लोग सौ भी नहीं पाए। इसके बाद लोगों के बीच भूंकप को लेकर ही चर्चा रही।

PC: prabhatkhabar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.