- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव में इस बार भारतीय जनता पार्टी उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सकी है। इस बार भाजपा को यहां पर 25 में से 11 सीटों पर हार मिली है। इसके बाद प्रदेश में सीएम पद को लेकर कई प्रकार के कयास लगने शुरू हो गए हैं।
इसी बीच उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। खबरों के अनुसार, ये उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी की अमित शाह की शिष्टाचार भेंट थी। दोनों ने राजस्थान के विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तार से विचार विमर्श किया। इस बैठक के बाद एक बार फिर से राजस्थान में सीएम पद को लेकर फिर से लोग कई प्रकार के कयास लगा रहे हैं।
लोग अब ये भी कयास लगा रहे हैं कि क्या राजस्थान में अब भजनलाल के स्थान पर दीया कुमारी को सीएम पद की जिम्मेदारी दी जाएगी। अब आगामी समय ही बनाएगा कि भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व राजस्थान को लेकर क्या निर्णय लेगा।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें