भाजपा सरकार की दिशाहीन नीतियों ने देश की आर्थिक व्यवस्था पर गहरा आघात किया: Sachin Pilot

Hanuman | Friday, 10 Jan 2025 08:37:58 AM
Directionless policies of BJP government have caused a severe blow to the country's economy: Sachin Pilot

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री ससचिन पायलट ने देश की आर्थिक व्यवस्था को लेकर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राजस्थान कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रेसवार्ता में जीएसटी को लेकर मोदी सरकार पर जुबानी प्रहार किया है। उन्होंने अब मोदी सरकार से जीएसटी के भार ने जनता राहत देने की मांग की है।

सचिन पायलट ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की दिशाहीन नीतियों ने देश की आर्थिक व्यवस्था पर गहरा आघात किया है।

केंद्र की भाजपा सरकार ने जल्दबाजी एवं बिना पूर्ण तैयारी के जिस प्रकार जीएसटी लागू किया उसने गरीब-मध्यम वर्ग के उपभोक्ता एवं लघु-मध्यम कारोबारियों के लिए विपरीत परिस्थितियां उत्पन्न कर दी हैं। आगामी बजट से पहले कांग्रेस पार्टी की यह मांग है कि जीएसटी के भार ने जनता के लिए आर्थिक कठिनाइयां खड़ी कर दी हैं, जिसमें उन्हें राहत दी जाए।  हमारी मांग है कि इसके निराकरण को लेकर केंद्र सरकार को संवेदनशीलता के साथ चिंतन करना चाहिए। 

PC:X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.