- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस का तीसरी बार महाराष्ट्र का सीएम बनना तय हो गया है। आज बीजेपी की विधायक दल की बैठक में सीएम पद के लिए उनके नाम पर मुहर लग गई है।
आज हम आपको देवेंद्र फडणवीस की शिक्षा के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद ही आपको पता होगा। खबरों के अनुसार, तीसरी बार प्रदेश के सीएम बनने जा रहे देवेंद्र फडणवीस की प्रारंभिक पढ़ाई इंदिरा कॉन्वेंट स्कूल से हुई। बताया जता है कि विशेष कारणों से उन्होंने स्कूल से अपना नाम तक कटवा लिया था।
देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर के सरस्वती विद्यालय से अपनी स्कूली शिक्षा ग्रहण करने के बाद साल 1986 में धरमपेठ जूनियर कॉलेज में प्रवेश लिया था। उन्होंने नागपुर के सरकारी लॉ कॉलेज से कानून की डिग्री भी हासिल की थी। भाजपा के इस वरिष्ठ नेता ने जर्मन फाउंडेशन फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट, बर्लिन से प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में डिप्लोमा किया था। उन्हें 2014 में केवल 44 साल की उम्र में सीएम बनने का मौका मिला था।
PC: thehindu
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें