Delhi Budget: गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के बजट को दी मंजूरी, केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

Shivkishore | Wednesday, 22 Mar 2023 09:32:11 AM
Delhi Budget: Home Ministry approves Delhi government's budget, Kejriwal targets central government

इंटरनेट डेस्क। मंगलवार को दिल्ली का बजट पेश होना था लेकिन गृह मंत्रालय ने इस पर रोक लगा दी थी और उसके बाद दिल्ली का बजट पेश नहीं हो सका था। इसके बाद सीएम केजरीवाल ने पीएम को पत्र लिखा और उसके बाद बजट को मंजूरी मिल गई। इसके पहले केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर दिल्ली का बजट रोकने का आरोप लगाया था। 

जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार से विज्ञापन समेत तीन मुद्दों पर जवाब मांगा था। लेकिन दिल्ली सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया और बजट अप्रूव नहीं हो सका था। इधर, केंद्र से बजट को मंजूरी मिलते ही अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में केंद्र पर निशाना साधा। 

उन्होंने कहा देश के 75 साल के इतिहास में किसी भी सरकार का बजट नहीं रोका गया। हमने मंगलवार को बजट उनकी आपत्तियों को बिना बदलाव के भेजा और उन्होंने इसे मंजूरी दे दी। इतना अहंकार ठीक नहीं है। ऐसे में अब दिल्ली सरकार का बजट पेश किया जाएगा।



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.