- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इस समय देशभर में डीपफेक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसपर चिंता जाहिर की है। मोदी ने दिल्ली में भाजपा के दिवाली मिलन कार्यक्रम के दौरान कहा, डीपफेक भारत के सामने सबसे बड़े खतरों में से एक है, जिससे अराजकता पैदा हो सकती है।
इस मौैके पर पीएम मोदी ने मीडिया से लोगों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डीपफेक को लेकर शिक्षित करने का भी आग्रह किया। मीडिया रिपोटर्स की माने तो हाल ही में पीएम मोदी का भी एक डीपफेक वीडियो सामने आया था, जिसमें दावा किया गया था कि पीएम मोदी गरबा कर रहे हैं, हालांकि यह वीडियो फेक था।
बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसे लेकर जमकर बवाल मचा था। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर इस मामले में कार्रवाई की अपील की थी। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का डीपफेक फोटो सामने आया था।
pc- ichowk.in