- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। संसद में आपत्तिजनक टिप्पणी विवाद पर बसपा सांसद दानिश अली ने रमेश बिधूड़ी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। दानिश अली ने मांग की है कि पीएम मोदी को इस मामले पर अपना बयान देना चाहिए। साथ ही उन्होंने इस पत्र में दावा किया है कि उनकी जान का खतरा है, इसलिए उन्हें सुरक्षा दी जानी चाहिए।
इस पत्र के माध्यम से दानिश ने बिधूड़ी पर एक्शन की मांग भी दोहराई है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी को लिखे पत्र में दानिश अली ने कहा है कि उनकी जान को खतरा है। उन्होंने पीएम से संसदीय गरिमा बनाए रखने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि इस तरह के व्यवहार की सार्वजनिक तौर पर निंदा करने से संसदीय कार्यवाही के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की आपकी प्रतिबद्धता का पता चलेगा।
बता दें की लोकसभा के विशेष सत्र में चंद्रयान-3 पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। विवाद बढ़ने पर बीजेपी ने बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा था। इसके बाद विपक्ष का हंगामा बढ़ता देख राजनाथ सिंह ने माफी भी मांगी थी।
pc- hindikhabre.com