- SHARE
-
नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के चौड़ा गांव में रहने वाले एक युवक को ऑनलाइन सीमेंट खरीदना काफी महंगा पड़ा। सस्ती दर पर सीमेंट बेचने का झांसा देकर साइबर ठगों ने उससे 2 लाख 80 हजार रुपये ऐंठ लिए।
थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि चौड़ा गांव में रहने वाले आनंद कुमार ने बीती रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्हें मकान बनाने के लिए सीमेंट खरीदना था। उन्होंने ऑनलाइन सीमेंट खरीदने के लिए गूगल पर एक पोस्ट डाला था। एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया और कहा कि पूरी धनराशि का भुगतान करने पर सस्ती दर पर सीमेंट मिल जाएगा।
कुमार ने कहा कि पीड़ित उसकी बात पर विश्वास करके छह जून को बताए गए खाते में 2,80,000 रुपए भेज दिए।थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि पैसे भेजने के बाद आरोपियों ने उसे सीमेंट नहीं दिया। पीड़ित ने जब जनपद अलीगढ़ स्थित फैक्ट्री में संपर्क किया तो पता चला कि उक्त कंपनी में पीड़ित ने न तो कोई आर्डर दिया है न ही धनराशि का भुगतान किया।उन्होंने बताया कि घटना पुलिस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
Pc: Udacity