CWC: हैदराबाद में जुटेंगे देशभर के कांग्रेस नेता, दो दिवसीय सीडब्ल्यूसी बैठक में होेंगे शामिल

Shivkishore | Saturday, 16 Sep 2023 09:14:55 AM
CWC: Congress leaders from across the country will gather in Hyderabad, will attend the two-day CWC meeting.

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे को पार्टी का अध्यक्ष बने लगभग आठ महीने से भी ज्यादा का समय गुजर चुका है और अब पहली बार उनकी अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की दो दिवसीय बैठक होने जा रही है। बता दें की आज 16 सितंबर से हैदराबाद में यह बैठक शुरू होने जा रही है जो 17 सितंबर तक चलेगी। 

बैठक में इस साल होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनावों को लेकर मंथन होगा। वहीं 17 सितंबर को हैदराबाद में पार्टी विजय रैली निकालेगी और तेलंगाना के लिए पांच गारंटियों की घोषणा भी करेगी। बता दें की मल्लिकार्जुन खरगे ने पिछले महीने ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी की नई टीम ऐलान किया था।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो आज होने वाली इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ-साथ सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल होंगीं। वहीं दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में पूरे देश से कांग्रेस के छोटे बड़े नेता शामिल होंगे। 

pc- mathrubhumi.com/



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.