- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने अब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर एक विवादित बयान दिया है। राजस्थान के दौसा में भाजपा सांसद सीपी जोशी ने जो व्यक्ति गोमांस खाता है और संसद में महादेव का चित्र लेकर जाता है। खबरों के अनुसार, भाजपा सांसद सीपी जोशी ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि भारत-चीन सीमा पर तनाव के बीच राहुल गांधी चीन के राजदूत से हाथ से हाथ मिलाकर बैठे रहे।
सीपी जोशी ने किया है जमकर जुबानी प्रहार
सीपी जोशी ने इस दौरान जुबानी प्रहार करते हुए बोल दिया कि कोई हिंदू को आतंकी कह देगा, राम मंदिर का विरोध कर देगा, महामहिम राष्ट्रपति के रंग पर उपवास उड़ाएगा और हम चुप बैठे रहेंगे तो ऐसे काफिर लोग अपने सपनों में कामयाब होते रहेंगे। इस दौरान सीपी जोशी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से ऐसे लोगों पर कार्रवाई के लिए समर्थन मांगा है।
भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्य समिति की बैठक में लिया है हिस्सा
गौरतलब है कि मंगलवार को दौसा के सोमनाथ सर्किल के समीप गायत्री पैलेस मैरिज गार्डन में भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्य समिति की बैठक में सीपी जोशी ने कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा उप चुनाव को लेकर मंथन किया है। कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा के सांसद बनने के बाद ये दौसा विधानसभा सीट खाली हुई है। जल्द ही प्रदेश की पांच विधानसभा सीटों के लिए उप चुनाव होने हैं। जल्द ही खींवसर, दौसा, झुंझुनूं, चौरासी, देवली और उनियारा सीट के लिए उप चुनाव होने हैं।
PC: ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें