- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कोरोना संक्रमितों की संख्या में हर दिन घटत और बढ़त बनी हुई है। सप्ताह में दो दिन मरीज कम आते है लेकिन उसके बाद अचानक ही मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो जाती है। जहां पिछले 24 घंटे में सक्रमितों का आंकड़ा घटकर 7 हजार के पास ही रह गया वहीं शनिवार को ये आंकड़ा 12 हजार के पार था।
ऐसे में ये आंकड़ों का घटना बढ़ना स्वास्थ्य मंत्रायल के लिए टेंशन बनता जा रहा है। साथ ही मौतों के आंकड़े में भी फर्क नजर आ रहा है। रविवार को एक दिन में कोविड-19 के 10,112 नए मामले सामने आए थे। वहीं संक्रमण से 16 और मरीजों की मौत भी हुई है।
आपकों बता दें की देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या अब तक बढ़कर 5,31,345 हो गई। मंत्रालय आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 65,683 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।