- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। सर्दियों में कोरोना एक बार फिर से डराने लगा है और इसका कारण यह है की एक एक बार फिर से कोरोना ने देश में दस्तक दे दी है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर कुछ एहतियाती कदम उठाना जरूरी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह एडवाइजरी केरल में कोरोना के नए सबवैरिएंट जेएन.1 की पुष्टि के बाद जारी की गई है। दरअसल केरल की 79 साल की एक महिला में इसकी पुष्टि हुई थी। इससे पहले सिंगापुर से लौटे तमिलनाडु के एक शख्स में भी जेएन.1 सब-वैरिएंट का पता चला था. वह व्यक्ति तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले का रहने वाला था और उसने 25 अक्टूबर को सिंगापुर की यात्रा की थी।
बता दें की देश में अब तक कोरोना के 4 करोड़ 50 लाख 4 हजार 816 केस सामने आ चुके हैं। वहीं, 5 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 33 हजार 316 पहुंच गया है। बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 44 लाख 69 हजार 799 हो गई है।
pc- business-standard.com