- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश में बढ़ते कोरोना ने एक बार फिर से लोगों का डराना शुरू कर दिया है। एक दो साल शांत रहने के बाद कोरोना ने इस साल में फिर से पैर फैलाना शुरू कर दिया है। अब तो हर दिन 11 हजार से उपर मामले आने लगे है। वहीं मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 12,193 मामले सामने आए है तो वही इससे पहले, 21 अप्रैल को कुल 11,692 नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर अब 67,556 हो गए हैं।
अगर बात मौतों की करें तो बीते 24 घंटे में कोरोना से 42 मरीजों की जान गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार जब से कोरोना की शुरूआत हुई है तब से अब तक देश में कोरोना से कुल 5 लाख 31 हजार 300 लोगों की जान जा चुकी है।