- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश के कई राज्यों में एक बार फिर से कोरोना ने पैर फैलाने शुरू कर दिए है। नए वेरिएंट के कारण लोगों में अब दहशत फैलने लगी है। वहीं नोएडा सेक्टर-36 में रहने वाले एक व्यक्ति की जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव मिला है जो नेपाल से लौटे है और इसमें कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 की पुष्टि हुई है।
वहीं केरल समेत दक्षिण भारत के दूसरे राज्यों में कोरोना के केस बढ़ने के बाद विभाग की ओर से सतर्कता बरती जा रही है। वहीं राजस्थान में भी कोराना के मरीज मिले है। जिसके बाद सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है। बता दें की देश में बीते पांच सप्ताह से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों में नया उप स्वरूप जेएन.1 पाया जा रहा है।
लेकिन अब इसके प्रसार में वृद्धि हुई है। बीते एक सप्ताह में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए आए मरीजों के सभी सैंपल में यह नया उप स्वरूप मिला है, जो वर्तमान में दुनिया के 40 से अधिक देशों में संक्रमण को बढ़ावा दे रहा है। साथ ही देश के 11 राज्यों में कोरोना बढ़ रहा है।
pc- ndtv