- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कोरोना ने देश में एक बार फिर से डराना शुरू कर दिया है। देश भर में हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आने लगे है जो डरावने है। ऐसे में बढ़ता कोरोना अब लोगों के लिए परेशानी भी बन रहा है। यह एक ऐसी बीमारी हो गई है जिससे भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया परेशान है।
इधर बढ़ते मामलों ने सरकार से लेकर लोगों तक को टेंशन में डाल दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 14 अप्रैल को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 11 हजार 109 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
ऐसे में ये अब टेंशन देने वाले आंकड़े है। कोरोनावायरस के संक्रमण की रफ्तार इतनी तेजी से बढ़ रही है की एक ही दिन में संक्रमितों के आंकड़े एक हजार से ज्यादा बढ़ रहे है। 13 अप्रैल को सामने आए आंकड़ों में 1 हजार नए मामले जुड़ गए हैं। 13 अप्रैल को भारत में कोरोना के 10,158 नए मामले थे और आज 11 हजार 109 नए मामले दर्ज किए गए है।