- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कोरोना से पिछले कुछ दिनों में बढ़ी टेंशन थोड़ी कम होती नजर आ रही है। जहां पिछले सप्ताह में कोरोना संक्रमितों की संख्या हर रोज 10 हजार के उपर जा रही थी वो अब धीरे धीरे कम होने लगी है। साथ ही कोरोना से दम तोड़ने वालों की संख्या में भी कमी नजर आ रही है।
आपकाें बता दें की पिछले 24 घंटे में कोरोना से देशभर में 7633 नए केस सामने आए है। इस दौरान महामारी से 11 लोगों की जान गई है। इससे पहले सोमवार को देश में कोरोना के 9,111 मामले सामने आए थे और 27 लोगों की मौत हुई थी। सोमवार को देशभर में कोरोना से 27 लोगों की मौत हुई थी। सबसे ज्यादा गुजरात में 6 लोगों की जान गई थी।
पश्चिम बंगाल में मास्क लगाना अनिवार्य
वहीं पश्चिम बंगाल में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार भी सख्त नजर आ रही है। केसों के बीच सीएम ममता ने मास्क पहनने, हाथों को बार-बार धोने पर जोर दिया है। कैबिनेट की बैठक में ममता ने सभी अधिकारियों को कोविड-19 की गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है।