Covid-19: देश में फिर बढ़ रहे कोरोना के मरीज, एक्सबीबी1.16 वेरिएंट हो सकता है कारण

Shivkishore | Thursday, 23 Mar 2023 09:00:15 AM
Covid-19: Corona patients are increasing again in the country, XBB1.16 variant may be the reason

इंटरनेट डेस्क। कारोना देश और दुनियां से खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बीच बीच में कोराना का असर कम हो जाता है लेकिन फिर से बढ़ जाता है। ऐसे में एक बार फिर से भारत में कोरोना ने पैर पसारने शुरू कर दिए है। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय भी इसकों लेकर गंभीर नजर आ रहा है। प्रधानमंत्री ने भी कल इसकों लेकर एक बैठक ली थी।

वैसे आपकों बता दे की 2020 से लेकर अब तक कोरोना के कई वेरिएंट सामने आ चुके है। हाल ही में एक्सबीबी1.16 उप वेरिएंट का पता चला है। माना जा रहा है की देश में कोरोना के मरीजों में जो उछाल आया है वो इसी वेरिएंट की वजह से आया है। वैसे यह वेरिंएट 14 देशों तक पहुंच गया है। 

इसके चलते 30 फीसदी से अधिक मरीजों में यह उप वेरिएंट मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो बीते दिन देश में 1,134 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले 19 मार्च को 1,071 मामले सामने आए थे। 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.