Covid-19: फिर से डरा रहा कोरोना, 24 घंट में बढ़े रिकॉर्ड केस, दुनिया के पांच सक्रमित देशों में शामिल हुआ भारत

Shivkishore | Tuesday, 04 Apr 2023 08:13:30 AM
Covid-19: Corona is scaring again, record cases increase in 24 hours, India joins five active countries of the world

इंटरनेट डेस्क। कोरोना ऐसी महामारी है जो खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि बीच बीच में मरीजों का आना कम हो जाता है लेकिन फिर साल में एक दो महीने ऐसे आते है की कारोना लोगों का डराना शुरू कर देता है। इस बार भी ऐसा ही हो रहा है। आपकों बता दें की कोराना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे है।

खबरों की माने तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट सामने आई है जिसके अनुसार रविवार को संक्रमण की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई। इनमें चार केरल, तीन महाराष्ट्र और दिल्ली, कर्नाटक और राजस्थान से एक-एक मौतें शामिल हैं।

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की और से जारी आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के रिकॉर्ड केस बढ़े हैं। इस बीच, 3,641 लोग पॉजिटिव पाए गए। खबरों और आंकड़ों की माने तो भारत एक बार फिर से उन पांच देशों की सूची में शामिल हो गया है, जहां सबसे ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं। 
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.