- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश में कोविड के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और यही केस लोगों में अब डर भी पैदा कर रहे है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 529 नए मामले दर्ज किए गए हैं। अब देशभर में में एक्टिव मरीजों की संख्या 4,093 हो गई है।
जानकारी के अनुसार मंत्रालय ने बताया की आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में कोरोना के तीन मरीजों की मौत हुई है। इसमें दो मरीज कर्नाटक और एक मरीज गुजरात से हैं। इस बीच कोविड-19 के सब-वैरिएंट जेएन.1 के 40 नए केस दर्ज किए गए है। बता दें कि 26 दिसंबर तक देशभर में नए वैरिएंट के केसों की संख्या बढ़कर 109 हो गई थी।
सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में कहा गया है कि गुजरात में 36, कर्नाटक में 34 और गोवा में 14, महाराष्ट्र में 9, केरल में 6, राजस्थान और तमिलनाडु में 4-4 और तेलंगाना में नए वैरिएंट के 2 केस सामने आए हैं।
PC- business-standard.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।