- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कोरोना का नया वेरिएंट खतरनाक होता जा रहा है। इस वेरिएंट के लगातार मरीज मिल रहे है और इसके कारण ही देश में हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस बार कोरोना का नया वैरिएंट जेएन.1 मुश्किलें बढ़ रहा है। सोमवार को कर्नाटक में जहां 34 मामले दर्ज किए गए हैं तो वहीं तीन मरीजों की मौत भी हुई है। उधर, केरल में कोरोना के एक ही दिन में 115 नए मामले सामने आए हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कर्नाटक के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवा विभाग के मुताबित, प्रदेश में जेएन.1 वैरिएंट के कुल 34 मामलों का पता चला है। न्यू ईयर के मौके पर लोग कई जगहों पर हॉलिडे मनाने पहुंच रहे हैं. ऐसे में संक्रमण तेजी से फैल सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में कोविड-19 के 4054 एक्टिव केस हो गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 628 नए मामले सामने आए।
pc- indiatodayhindi.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।