- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कोरोना महामारी ने देश में एक बार फिर से सभी को टेंशन देना शुरू कर दिया है। पिछले दो से तीन दिन संक्रमितों की संख्या कम रहने के बाद एक बार फिर से 24 घंटे में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। एक बार फिर से मरीजों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है।
देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10542 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले मंगलवार को 7633 केस मिले थे। यानी पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38 प्रतिशत केस बढ़े है। वहीं पिछले 24 घंटे में 38 लोगों की जान गई। जबकी इससे एक दिन पहले कोरोना से 11 लोगों की मौत हुई थी।
आपकों बता दें की केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2041 मामले सामने आए, तो दिल्ली में 1537 और महाराष्ट्र में 949 नए केस मिले हैं। ऐसे में ये बढ़ते मामले एक बार फिर से स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए टेंशन बढ़ा देने वाले है।