- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कोरोना देश दुनिया के लिए घातक होता जा रहा है। यह ऐसा वायरस है जो अलग अलग जगहों पर अलग अलग समय पर एक्टिव होता है और फिर शुरू हो जाती है तबाही। सर्दियों में चीन में हाहाकार मचाने के बाद अब भारत में इस महीने कोरोना ने पैर फैलाने शुरू कर दिए है।
हर दिन संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, रोज लगभग 10 हजार से ज्यादा मरीज आ रहे है साथ ही साथ मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इधर आंकड़ों को देखने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय की भी टेंशन बढ़ती जा रही है। आपकों बता दें की 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 27 लोगों की मौत हो चुकी है।
साथ ही देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,111 नए केस सामने आए हैं। अब देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 60,313 पहुंच गई है। इससे पहले रविवार को देशभर में कोरोना के 10,093 नए मामले सामने आए थे। महाराष्ट्र में कोरोना का ज्यादा प्रभाव देखा जा रहा है। वहीं मौतों की संख्या भी ज्यादा है।