Corona Update: देश भर में संक्रमण दर 6.17 प्रतिशत दर्ज।

varsha | Saturday, 22 Apr 2023 12:10:19 PM
Corona Update: Countrywide infection rate recorded at 6.17 percent.

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (वार्ता) देश में कुछ दिनों से लगातार बढè रहे कोरोना वायरस महामारी के मामलों के बीच पिछले 24 घंटे में 12 हजार से ज्यादा नये मामले सामने आये है और इस दौरान संक्रमण से 32 लोगों की मौत हुई हैं। देश भर में संक्रमण दर 6.17 प्रतिशत दर्ज की गई है।इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 5,602 लोगों को टीका लगाया गया है। अब तक देश में 2,20,66,37,581 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, इसी अवधि में 1,386 सक्रिय मामले आने से इनकी संख्या बढèकर 67,556 हो गयी है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,48,81,877 हो गयी है। वहीं मृतकों की संख्या बढèकर 5,31,300 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 10,765 बढèकर 4,42,83,021 पर पहुंच गया है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 376 की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, हरियाणा में 369, छत्तीसगढè में 289, ओडिशा में 286, राजस्थान में 219, उत्तर प्रदेश में 213, पश्चिम बंगाल में 146, पंजाब में 133, कर्नाटक में 93, हिमाचल प्रदेश में 58, बिहार में 53, उत्तराखंड में 40, तमिलनाडु में 34, चंडीगढè में 28, तेलंगाना में 12, झारखंड में 25, मध्य प्रदेश में 15, मिजोरम में चार, अंडमान और निकोबार द्बीप, मेघालय और नागालैंड में एक-एक मामला बढ़ा है। इसके अलावा, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में आठ, महाराष्ट्र में पांच, छत्तीसगढè, केरल और उत्तर प्रदेश में तीन-तीन, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और तमिलनाडु में दो-दो, मध्य प्रदेश, पुड्डुचरी, पंजाब और उत्तराखंड में इस महामारी से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.