- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार रात एक बड़ा रेल हादसा हो गया। इस हादसे में अब तक 233 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 900 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे है। जैसे जैस लोगों को ट्रेनों में से निकालने का काम चल रहा है मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ने का अनुमान है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो हादसा बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास हुआ। बताया जा रहा है की कोलकाता से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस बहानगा के पास डिरेल हो गईं। इसके बाद कोरोमंडल ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई। उसी में लोगों की मौत हो गई।
वहीं हादसे के बाद देश के प्रधानमंत्री ने शोक प्रकट किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। राष्ट्रपति ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। इसी बीच राज्य के सीएम नवीन पटनायक ने इस हादसे के बाद राज्य में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।
pc- aaj tak