दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए Congress ने उठाया बड़ा कदम, कर दिया है ऐसा

Hanuman | Friday, 13 Dec 2024 09:38:23 AM
Congress took a big step for Delhi assembly elections, it has done this

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने इस बार बड़ा दांव खेला है। कांग्रेस की ओर से चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है। कांग्रेस ने बड़ा दांव खेलते हुए दिग्गज नेता संदीप दीक्षित को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को नई दिल्ली से टिकट दिया है।

वहीं प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव को बादली विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन उम्मीदवारों की नाम का चयन किया है। महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने पटपडग़ंज सीट से पूर्व अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार, सदर बाजार से प्रदेश प्रवक्ता अनिल भारद्वाज, चांदनी चौक से मुदित अग्रवाल तथा बल्ली मारान से हारून यूसुफ को उम्मीदवार बनाया है। 
कांग्रेस ने इन्हें दिया है टिकट
 महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी सूची के मुताबिक, कांग्रेस ने नरेला से अरुणा कुमारी, बुराड़ी से मंगेश त्यागी, आदर्श नगर से शिवांक सिंघल, बादली से देवेंद्र यादव, सुल्तानपुर माजरा ( सुरक्षित) से जय किशन, नांगलोई जाट से रोहित चौधरी, शालीमारबाग से प्रवीन जैन, वजीरपुर से रागिनी नायक,  सदर बाजार से अनिल भारद्वाज, चांदनी चौक से  मुदित अग्रवाल, बल्लीमारान से हारून युसुफ, तिलक नगर से पीएस बावा, द्वारका से आदर्श शास्त्री, नई दिल्ली से संदीप दीक्षित, कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त, छतरपुर से राजिंदर तनवर, अंबेडकर नगर (सुरक्षित) से जय प्रकाश, ग्रेटर कैलाश से गर्वित सिंघवी, पटपडग़ंज से चौधरी अनिल कुमार, सीलमपुर से अब्दुल रहमान और मुस्तफाबाद से अली महंदी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

PC: business-standard
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.