Congress ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, जयराम रमेश ने बोल दी है इतनी बड़ी बात

Hanuman | Monday, 17 Mar 2025 01:20:56 PM
Congress targets PM Modi, Jairam Ramesh has said such a big thing

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर और कंप्यूटर साइंटिस्ट लेक्स फ्रीडमैन के यूट्यूबचैनल पर दिए एक साक्षात्कार में कई मुद्दों पर चर्चा की है। कांग्रेस को पीएम मोदी की एक बात सही नहीं लगी है। इस पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया आई है।

इस दौरान उन्होंने यूनाइटेड नेशन को लेकर भी बात कही है। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि यूनाइटेड नेशन जैसे वैश्विक संगठन अब अप्रासंगिक हो रहे हैं। उन्होंने बोल दिया कि ये संगठन अपनी मूल जिम्मेदारियां भी नहीं निभा पा रहे हैं। उनमें कोई खास सुधार नहीं है।

भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दौरान मिडल ईस्ट के संकट को लेकर ये भी बोल किया कि वैश्विक संस्थएं संघर्षों से निपटने में कामयाब नहीं हैं। इस बात पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। इस पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बोल दिया कि  मोदी केवल डोनाल्ड ट्रंप को खुश करने के लिए बात करते हैं। वह बार-बार अपने अपने दोस्त के सुर में सुर मिला रहे हैं।

डोनाल्ड ट्रंप की भाषा बोलते हैं पीएम मोदी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बोल दिया कि यह तो डोनाल्ड ट्रंप की भाषा है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी वैश्विक संस्थाओं को अप्रासंगिक बनाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। जयराम रमेश ने कहा कि क्या डब्ल्यूएचओ और डब्ल्यूटीओ भारत के लिए अच्छा नहीं है? क्या जलवायु परिवर्तन पर पैरिस का समझौता भारत के लिए सही नहीं है। कांग्रेस नेता ने बोल दिया कि  मोदी और ट्रंप इस तरह के वैश्विक संगठनों की निंदा नहीं कर सकते। 

PC:  aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.