- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से निरस्त किए गए कृषि कानूनों के बारे में की दी गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने अब भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया है। कांग्रेस ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।
कांग्रेस ने इस संबंध में ट्वीट किया कि वापस लाने चाहिए। बीजेपी की सांसद कंगना रनौत ने ये बात कही। देश के 750 से ज्यादा किसान शहीद हुए, तब जाकर मोदी सरकार की नींद टूटी और ये काले कानून वापस हुए। अब बीजेपी के सांसद फिर से इन कानून की वापसी का प्लान बना रहे हैं। कांग्रेस किसानों के साथ है। इन काले कानून की वापसी अब कभी नहीं होगी, चाहे नरेंद्र मोदी और उनके सांसद जितना जोर लगा लें।
आपको बता दें कि बॉलीवुड की खूबसूरती अभिनेत्री कंगना रनौत ने किसानों के लिए तीनों कृषि कानून वापस लाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि किसानों के हित में कानूनों को फिर से लागू किया जाना चाहिए।
PC: newsclick
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें