- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन शुरू होने जा रहा है। इस अधिवेशन की कांग्रेस की और तैयारी की जा रही थी। इस अधिवेशन में देशभर से कांग्रेस के नेता पहुंचेंगे। पूरे राज्य में बड़े-बड़े पोस्टर बैनर लगा दिए गए है। आज से इस महाधिवेशन की शुरूआत हो रही है।
ये अधिवेशन 24 फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक चलेगा। इस अधिवेशन में शामिल होने के लिए कल से ही कांग्रेस के नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है। इस महाधिवेशन में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी,प्रियंका गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे,राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केसी वेणुगोपाल, कमलनाथ, सचिन पायलट, प्रमोद तिवारी सहित पार्टी के लगभग 15 हजार नेता शामिल होंगे।
इस महाधिवेशन के साथ ही कांग्रेस पार्टी इस साल हाने वाले छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के चुनावों के साथ ही 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए भी मंथन करेगी। कांग्रेस की दृष्टि में ये महाधिवेशन काफी महत्वपूर्ण है। इसके जरिए ही कांग्रेस आगामी चुनावों की रणनीति तैयार करेगी।