Congress: पर्वतारोही मेघा परमार कांग्रेस में शामिल

varsha | Tuesday, 09 May 2023 03:59:36 PM
Congress: Mountaineer Megha Parmar joins Congress

छिदवाड़ा। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की निवासी माउंट एवरेस्ट पर्वतारोही मेघा परमार ने आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ले ली।

इस अवसर पर सुश्री परमार ने कहा कि बिना श्री कमलनाथ की सहायता के वे माउंट एवरेस्ट फतह नहीं कर पाती। श्री कमलनाथ ने फिल्मी अभिनेत्रियों की जगह एक किसान की बेटी को 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की ब्रांड एंबेसडर बनाया।

मध्यप्रदेश में'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’अभियान की ब्रांड एंबेसडर सुश्री परमार दो बार माउंट एवरेस्ट फतह कर चुकी हैं। इसके साथ ही वे टेक्निकल स्कूब डाइविग में समुद्र के अंदर 45 मीटर की गहराई तक डाइव भी कर चुकी हैं। 

Pc:Zee News



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.