- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। चार राज्यों के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनावों के पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी का पुनर्गठन कर दिया। ये प्रक्रिया नया अध्यक्ष बनने के बाद होती है। ऐसे में खरगे ने अपनी टीम में पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेताओं को जगह दी है।
मीडिया रिपोटर्स के अनुसार कांग्रेस वर्किंग कमेटी में 39 सदस्य, 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 13 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल किए गए हैं। सबसे बड़ी बात है की सीडब्ल्यूसी में पार्टी शासित किसी राज्य के मुख्यमंत्री को शामिल नहीं किया गया है। वहीं अध्यक्ष पद के चुनाव में खरगे को चुनौती देने वाले लोकसभा सदस्य शशि थरूर को भी जगह मिली है।
खबरों के अनुसार पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कांग्रेस वर्किंग कमेटी में 39 सदस्य, 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 13 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल किए गए हैं।
pc- hindustan