- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस ने यूपी में कांग्रेस की कमान अजय राय के हाथों में सौंप दी। अजय राय भी इस समय जोश से भरे है और बड़े बड़े बयान दे रहे है। उन्होंने गुरूवार को यूपी कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभाला, लेकिन उसके पहले उन्होंने बड़ा शक्ति प्रदर्शन भी किया।
बता दें की अजय राय वाराणसी से 100 लग्जरी कारों के काफिले के साथ लखनऊ पहुंचे। यहां काशी के पंडितों ने मंत्रोच्चारण के साथ उन्हें शपथ दिलाई। शपथ के बाद अजय राय ने कहा, योगी-मोदी की दमनकारी सरकार है। जिस ईडी, सीबीआई और बुलडोजर से डराया जाता है। मैं उस बुलडोजर को भी मोड़ देने का काम करूंगा। हम डरने वाले नहीं।
इस मौके पर अजय राय ने कहा कांग्रेस हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी को साथ लेकर चलती है। 2015 में सरकार ने मुझे रासुका लगाकर 7 माह के लिए जेल भेज दिया था। आज हमें सबका साथ और सहयोग चाहिए। सुबह अजय राय ने सबसे पहले बाबा काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया। इसके बाद जौनपुर, सुल्तानपुर और अमेठी होते हुए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे।
pc- hindustan