- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। संसद का बजट सत्र कल से शुरू हो चुका है। आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया जाएगा। बजट सत्र में उठाने वालने वाले मुद्दों को लेकर प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस की ओर से रणनीति बना ली गई है।
सोमवार को सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्लियामेंट्री स्ट्रेटजी ग्रुप की बैठक हुई। इस बैठक में बजट सत्र में कांग्रेस की ओर से उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की गई है। कांग्रेस की ओर से मोदी सरकार को संसद में कई मुद्दों पर घेरेगी।
इस बात की जानकारी प्रमुख कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि सोमवार को आज CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्लियामेंट्री स्ट्रेटजी ग्रुप की बैठक हुई। इस बैठक में चर्चा हुई कि हम सदन में किसान, अग्निवीर, NEET और देश की जनता से जुड़े हुए मुद्दे उठाएंगे।
PC: newsclick
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें