- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा को दिल्ली में फ्लाइट से उतारने का मामला सामने आया है। जिसके बाद देश की राजनीति गर्मा गई है। जानकारी सामने आई है की रायपुर के कांग्रेस अधिवेशन की शुरूआत शुक्रवार से होने जा रही है और इसी में शामिल होने के लिए पवन खेड़ा रायपुर जा रहे थे।
इसी दौरान कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस ने फ्लाइट से उतार दिया। खेड़ा के साथ उस समय फ्लाइट में रणदीप सुरजेवाला के साथ केसी वेणु गोपाल भी मौजूद थे। खेडा के उतारने के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वहीं धरना शुरू कर दिया है।
जानकारी तो यह भी है की इस दौरान उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश भी की गई। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि मोदी सरकार हमारे राष्ट्रीय महाअधिवेशन को बाधित करना चाहती है। हम डरने वाले नहीं हैं, देशवासियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।