CM Yogi: यूपी सीएम का बड़ा बयान, श्रीरामजन्म भूमि वापस मिल सकती है तो सिंध प्रांत क्यों नहीं?

Shivkishore | Monday, 09 Oct 2023 08:43:48 AM
CM Yogi: UP CM's big statement, if Shri Ram's birthplace can be returned then why not Sindh province?

इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने रविवार को राष्ट्रीय सिंधी अधिवेशन के समापन सत्र में इस बयान को देकर तहलका मचा दिया। अधिकवेशन में बोलते हुए सीएम ने कहा की श्रीरामजन्म भूमि वापस मिल सकती है तो कोई कारण नहीं कि सिंध प्रांत (पाकिस्तान) वापस न ले पाएं।

उन्होंने इस मौके पर बात करते हुए कहा की इसके लिए वर्तमान पीढ़ी को बताने की जरूरत है कि उन्होंने क्या खोया और किन कारणों से खोया है। युवाओं की संकल्प शक्ति से सफलता पाई जा सकती है। इतना सुनते ही देश के 17 राज्यों और विदेश से आए सिंधी प्रतिनिधियों ने खड़े होकर देर तक तालियां बजाईं।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि सिंधी समाज सनातन धर्म का अभिन्न हिस्सा है। परिश्रम व पुरुषार्थ से आगे बढ़ा, लगातार देशहित में कार्य कर रहा है। विपरीत परिस्थितियों में हिम्मत न हारना और शून्य से शिखर की यात्रा का सबसे बेहतर उदाहरण ये समाज है। 

pc- zee news

 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.