- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई और कतर दौरेे के बाद अपने चुनावी क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे और यहां करोड़ों रुपए की सौगात देंगे। बता देें की पीएम का यह दो दिवसीय दौरा होगा। यहां वो सभा को भी संबोधित करेंगे। ऐसे में पीएम के दौरे के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यहां से योगी आदित्यनाथ ने ज्ञानवापी स्थित व्यासजी तहखाने के झांकी के दर्शन किए। सीएम ने देवी-देवताओं के सामने श्रद्धाभाव से झुकर लोक कल्याण की कामना की। इसके बाद उन्होंने वहां विराजमान नंदी को प्रणाम किया। इसके अलावा बाबा कालभैरव के दर्शन के साथ ही बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन किए।
बता दें की पूर्वांचल के विकास को गति देने के लिए प्रधानमंत्री ने दो साल पहले अमूल प्लांट की आधारशिला रखी थी और अब 23 फरवरी को इसका उद्घाटन करेंगे। यहीं से प्रधानमंत्री 6,200 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।
pc- abp news
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।