- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की और प्रदेश में बारिश, बाढ़ और बादल फटने के कारण हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी। मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम ने प्रधानमंत्री से राज्य के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की।
वही खबरों की माने तो प्रधानमंत्री ने भी इस मामले में कहा है की केंद्रीय टीम की रिपोर्ट के आधार पर हिमाचल प्रदेश को वित्तीय सहायता देंगे। केंद्र सरकार ने हाल ही में हिमाचल में बारिश, बाढ़ और बादल फटने से हुई क्षति का आकलन करने के लिए टीम भेजी थी।
वहीं मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री ने राज्य को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और वो उनके लिए हिमाचली टोपी भी लेकर पहुंचे थे। सीएम ने बताया की राज्य में सड़कों और पुलों के बह जाने, जलापूर्ति और सिंचाई योजनाओं, विद्युत आपूर्ति लाइनों सहित सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति का बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है।
pc- amar ujala