- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों को कर हस्तांतरण के रूप में ₹1,78,173 करोड़ की राशि जारी करने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया है।
सीएम भजनलाल शर्मा ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात कही है। उन्होंने ट्वीट किया कि त्योहारों के उपलक्ष्य में मोदी सरकार का विशेष उपहार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को कर हस्तांतरण के रूप में ₹1,78,173 करोड़ की राशि जारी की है।
इसमें अक्टूबर, 2024 में देय नियमित किश्त के अतिरिक्त ₹89,086.50 करोड़ की अग्रिम किश्त भी शामिल है। इस वितरण के अंतर्गत राजस्थान को ₹10,737 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हुई है। निश्चित तौर पर, यह निर्णय प्रदेश के समग्र विकास, आर्थिक समृद्धि, सामाजिक कल्याण और बुनियादी इन्फ्रास्ट्रक्चर के उन्नयन में सहायक सिद्ध होगा। इस जनहितकारी निर्णय हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भारत सरकार का आभार ।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें