- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में से 3 में भाजपा को बहुमत मिला है और एक राज्य छत्तीसगढ़ में पार्टी में सीएम के नाम की घोषणा भी कर दी है। जी हां 4 बार सांसद और 3 बार विधायक बनने वाले विष्णुदेव साय के हाथों में छत्तीसगढ़ की कमान सौंपी गई है।
आदिवासी समुदाय से आने वाले विष्णुदेव साय अजीत जोगी के बाद राज्य के दूसरे आदिवासी मुख्यमंत्री होंगे। अब उनके सामने सरकार चलाने के साथ-साथ साल 2024 में छत्तीसगढ़ में बीजेपी को जीत दिलाने की भी जिम्मेदारी होगी। विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ का जाना-माना आदिवासी चेहरा हैं, जिसके कारण उन्हें ये मौका मिला है।
बता दें की छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे ज्यादा आदिवासी समाज की आबादी है। सरल स्वभाव के विष्णुदेव साय के नाम का विधायक दल की बैठक में किसी ने विरोध नहीं किया। बीजेपी की नजर 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी है, ऐसे में विष्णुदेव साय पार्टी क हिसाब से सही बैठता है।
pc- moneycontrol.com