Chhattisgarh: विधानसभा चुनावों से पहले हुआ उलटफेर, बघेल कैबिनेट से स्कूल शिक्षा मंत्री की छुट्टी, बदला जा चुका है पार्टी प्रदेशाध्यक्ष भी

Shivkishore | Friday, 14 Jul 2023 08:17:23 AM
Chhattisgarh: Uproar before assembly elections, school education minister's leave from Baghel cabinet, party state president has also been changed

इंटरनेट डेस्क। इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने है औ वहां कांग्रेस सरकार रिपीट होने के लिए पुरजोर कोशिश में लगी है। सबसे बड़ी बात यह है की आलाकमान भी इसकी पूरी तैयारी में लगा है।  लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर आई है और वो ये की भूपेश बघेल कैबिनेट के एक मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है। इसका क्या कारण है जानते है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने इस्तीफा दे दिया है। खबरे तो यह भी है की उनकी जगह जगह मोहन मरकाम को ये जिम्मेदारी दी जा सकती है। वहीं  इस्तीफा देने के बाद प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि इस्तीफा दिया नहीं जाता है बल्कि इस्तीफा लिया जाता है। बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे कहा गया था कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आपका इस्तीफा चाहते हैं जिसके बाद मैंने अपना इस्तीफा दे दिया है।

आपको बता दें की बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम को पद से हटा दिया था। मोहन मरकाम की जगह बस्तर से लोकसभा सांसद दीपक बैज को प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। 

pc- abp news



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.