- SHARE
-
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के घायल होने की सूचना है। मुठभेड़ रेगड़गट्टा क्षेत्र में हुई।
सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चौहान ने बताया कि थाना भेजी व एर्राबोर अंतर्गत ग्राम मरईगुड़ा, रेगड़गट्टा क्षेत्र में कोंटा एरिया कमेटी के नक्सल कमांडर मंगडू, वेट्टी भीमा व अन्य नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।सूचना पर सुकमा के डीआरजी की टीम को नक्सल विरोधी अभियान के तहत इन स्थानों की ओर रवाना किया गया था।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सुबह रेगड़गट्टा के समीप नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर घात लगाकर गोलीबारी की, जिस पर जवानों ने तुरंत मोर्चा लेते हुए जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की कार्रवाई से नक्सलियों को पीछे हटना पड़ा। मुठभेड़ में तीन से चार नक्सलियों के घायल होने की सूचना है। टीम अभी अभियान में है और इलाक़े की गहन सर्चिंग की जा रही है।
Pc:Naidunia