- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए 7 नवंबर को पहले फेज का मतदान होने जा रहा है और उसके पहले भाजपा ने वहां अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बता दें की रायपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए मोदी की गारंटी नाम से घोषणापत्र जारी किया। इसके तहत जनता से 20 वादे किए गए है।
घोषणापत्र को जारी करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, यह बीजेपी के लिए सिर्फ घोषणा पत्र नहीं, बल्कि संकल्प पत्र है।
जानते है घोषणा पत्र की बड़ी बाते
पीएम आवास योजना- इसके तहत कैबिनेट की पहली बैठक में 18 लाख लोगों को पीएम आवास योजना के तहत राशि दी जाएगी
तेंदूपत्ता संग्रहण- इसके तहत 550 रुपये प्रति बोरा और 4500 रुपये तक बोनस दिया जाएगा
दीनदयाल उपाध्याय कृषि योजना- इसके तहत भूमिहीन खेतिहर मजदूर को हर साल 10,000 रुपये दिए जाएंगे
आयुष्मान भारत स्वस्थ छत्तीसगढ़- इसके तहत राज्य के लोगों का 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज किया जाएगा
गरीब परिवार की महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर
मासिक ट्रैवल अलाउंस- कॉलेज जाने के लिए छात्र-छात्राओं को डीबीटी से मासिक ट्रैवल अलाउंस दिया जाएगा.
कृषक उन्नति योजना- 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान की खरीदी
महतारी वंदन योजना- विवाहित महिलाओं को 12,000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता राशि दी जाएगी.
भर्तियां- एक लाख रिक्त सरकारी पदों पर भर्तियां
pc- abp news