Chhattisgarh: विधानसभा चुनावों से पहले कैबिनेट में बदलाव, सीएम बघेल के ऊर्जा विभाग को संभालेंगे सिंहदेव

Shivkishore | Saturday, 15 Jul 2023 07:59:30 AM
Chhattisgarh: Changes in the cabinet before the assembly elections, Singhdev will handle the energy department of CM Baghel

इंटरनेट डेस्क। इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने है और इन चुनावों से पहले कांग्रेस यहां कुछ बदलाव कर रही है। बदलाव संगठन से लेकर कैबिनेट तक हुआ है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विभागों में भी कटौती हो गई है। प्रदेशाध्यक्ष से बदलकर कैबिनेट में लाए गए मोहन मरकाम को भी जिम्मेदारी दी गई है।

इसके साथ ही बघेल के विभाग में कटौती की गई है उसकी जिम्मेदारी प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव को दी गई है। नए नए मंत्री बने मोहन मरकाम को आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

साथ ही सीएम भूपेश बघेल के ऊर्जा विभाग को अब डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव को दिया गया है। भूपेश बघेल सरकार के ताकतवर मंत्री रविंद्र चौबे को स्कूल शिक्षा विभाग के साथ सहकारिता विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। साथ ही गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को कृषि विभाग का अतिरिक्त प्रभार देकर ताम्रध्वज साहू को ताकतवर बनाया गया है।

pc- shreekanchanpath.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.