Chhattisgarh Assembly Elections: पूर्व सीएम रमन सिंह को मिला टिकट, इस सीट से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

Shivkishore | Tuesday, 10 Oct 2023 08:48:54 AM
Chhattisgarh Assembly Elections: Former CM Raman Singh gets ticket, will contest assembly elections from this seat

इंटरनेट डेस्क। पांच राज्यों मे विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही भाजपा ने सोमवार को तीन राज्यों में उम्मीदवारों की सूचियां जारी की है। राजस्थान मे पहली सूची के बाद एमपी में चौथी और छत्तीसगढ़ में दूसरी लिस्ट जारी कि गई है। छत्तीसगढ़ में दूसरी लिस्ट में 63 नामों का ऐलान किया गया है।

इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम पूर्व सीएम रमन सिंह का है। उनको भी पार्टी ने टिकट दिया है और वो छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे है। पूर्व सीएम रमन सिंह को राजनंदगांव सीट से टिकट दिया गया है। इसके अलावा बीजेपी की लिस्ट में तीन सांसदों को भी चुनावी मैदान में उतारा है।

इसमें रेणुका सिंह, गोमती साय और अरूण साव का नाम शामिल है। बीजेपी ने ये लिस्ट चुनावों की तारीखों के एलान के ठीक बाद किया है। बता दें की छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी।

pc- abp news



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.