Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर आज हो रहा मतदान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Shivkishore | Tuesday, 07 Nov 2023 08:54:54 AM
Chhattisgarh Assembly Elections 2023: Voting being held today on 20 seats of Chhattisgarh, tight security arrangements

इंटरनेट डेस्क। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों का आगाज आज से हो गया है। बता दें की आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है। छत्तीसगढ़ में वोटिंग हो रही है। बता दें की आज छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। कई नक्सल प्रभावित इलाकों में भी वोटिंग होने के कारण चुनाव आयोग ने वहां 60 हजार सुरक्षा बलों की तैनाती की है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो चुनाव संपन्न कराने के लिए 25,429 कर्मचारियों को लगाया गया है। छत्तीसगढ़ की 10 सीटों मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ जो दोपहर 3 बजे तक चलेगा। वदहीं बची हुई 10 सीटों खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, पंडरिया और कवर्धा बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी।

बता दें की जिन 20 सीटों पर आज मतदान होना है, उनमें से 19 पर कांग्रेस का कब्जा है। पार्टी ने इन 19 में से दो सीटें उपचुनाव में जीती थीं। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव में ं 223 उम्मीदवार मैदान में है, जिनमें से 25 महिलाएं हैं। इस चरण में राज्य के 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता वोट डालेंगे।

pc- navjivan,theprint.in



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.